मेरठ, जून 28 -- मेरठ। शताब्दीनगर सेक्टर 4 में शुक्रवार सुबह एक युवक ने घरेलू विवाद से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस-फारेंसिक टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, बराल परतापुर में एक मजदूर की हार्टअटैक से मौत हो गई। वह अकेला रहता था। शताब्दीनगर सेक्टर 4 बी निवासी जयवीर पुत्र ब्रहमानंद डीजे व जागरण में लाइटिंग का काम करता था। शुक्रवार को बेटी और बेटे के साथ चाय पीने के बाद वह घर से चला गया। दो घंटे बाद जयवीर घर पहुंचा तो घर में कोई अज्ञात युवक बैठा था। वह जयवीर को देख तुरंत कमरे से बाहर चला गया। युवक के जाने के बाद जयवीर ने पत्नी से उसके बारे में पूछा तो विवाद हो गया। इसके बाद जयवीर ने छत में लगी बल्ली से लटककर फांसी लगा ली। घटना के बाद बेटा-बेटी ने पुलिस के सामने मां के दूसरे युवक से संबंध और चोरी छिपे बात...