शामली, अगस्त 4 -- नगर में विद्युत विभाग द्वारा एक उपभोक्ता का कनेक्शन यह कहकर काट दिया गया कि उसके मीटर में फर्जीवाड़ा पाया गया है। इस कार्रवाई से उपभोक्ता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को मामले की शिकायत करते हुए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की मांग की है। नगर के मौहल्ला रायजादगान में विद्युत विभाग का फर्जीवाड़ा देखने को मिला है। बता दे की मोहल्ला निवासी महबूब ने घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। 17 जुलाई को शुल्क जमा करने के बाद विभाग की ओर से कनेक्शन स्वीकृत करते हुए मीटर लगा दिया था। जिसे पीड़ित व्यक्ति नियमित रूप से चला रहा था। आरोप है कि विद्युत विभाग ने मीटर को फर्जी बताते हुए उसके खिलाफ बिजली चोरी करने का आरोप लगाया। जिस पर उसके द्वारा विभाग के द्वारा दी गई रसीद उन्हें दिखाई तो उन्होंने उस रसीद को...