नई दिल्ली, अगस्त 1 -- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटिंकसन ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट हॉल हासिल किया। अपने घरेलू मैदान पर एटिंकसन दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने वाले गेंदबाज बने। द ओवल में वापसी कर रहे गस एटिंकसन ने 21.4 ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट लिए। पहला मैच खेलने उतरे गस एटिंकसन ने भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैदान पर भारत के खिलाफ किसी तेज गेंदबाज द्वारा किया गया पहला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गब्बी एलेन के नाम है, उन्होंने 1936 में 80 रन देकर सात विकेट लिए थे। 13 टेस्ट के बाद गस एटिंकसन ने 21 के औसत से 60 विकेट हासिल किए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन लॉर्ड्स में है, जहां उन्होंने टेस्ट...