लखनऊ, जून 18 -- पावर कॉरपोरेशन ने बिजली दरों में इजाफे का जो प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल किया है, अगर वह मंजूर हुआ तो घरेलू उपभोक्ताओं से आने वाले राजस्व में 41% का इजाफा होगा। वहीं, पूरे प्रदेश में बिजली दरों से होने वाली आय 29% बढ़ जाएगी। ऐसे में देखा जाए तो बिजली कंपनियों की आय बढ़ाने का सबसे ज्यादा बोझ घरेलू उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है। बिजली कंपनियों ने घरेलू बिजली की दरें 9 रुपये से 13 रुपये प्रति यूनिट किए जाने की मांग की है। मौजूदा बिजली दरों के हिसाब से मौजूदा समय में 85,497 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। वहीं, प्रस्तावित बढ़ोतरी के बाद यह राजस्व 29% बढ़कर 1,09,520 करोड़ रुपये हो जाएगा। अगर घरेलू उपभोक्ताओं से आने वाले राजस्व की बात करें तो अभी की दरों से 37,407 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है। प्रस्तावित दरें अगर लागू...