समस्तीपुर, अगस्त 2 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से सरायरंजन एवं अनुमंडल के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। मौके पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए हमेशा से संवेदनशील रही है। इस योजना के तहत, गरीब परिवारों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी, जिससे उनके घरों में रोशनी आएगी और उनके जीवन में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अगर किसी उपभोक्ता की बिजली खपत 125 यूनिट से अधिक है, तो भी हमारी सरकार उन्हें सब्सिडी प्रदान करेगी। हमारा उद्देश्य है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बिजली की सुविधा सुलभ और सस्ती दर पर मिले। इस योजना से पूरे बिहार में लगभग 1 करोड़ 87 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को स...