देहरादून, जून 28 -- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से घरेलू पर्यटन व्यय का सर्वेक्षण किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय की ओर से किया जाएगा। सर्वेक्षण अगले महीने जुलाई से शुरू होगा, जो जून 2026 तक चलेगा। इसके लिए देहरादून में सर्वेक्षण से जुड़े कर्मचारियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सहारनपुर रोड स्थित होटल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय सांख्यिकीय सेवा के उप निदेशक नीतेश कुमार मिश्रा ने किया। उन्होंने सर्वेक्षण के महत्व और उद्देश्य की जानकारी दी। श्वेता शर्मा ने बताया कि घरेलू पर्यटन क्षेत्र में आए बदलाव और गतिविधियों का सर्वे किया जाना है। वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी पीयूष जोशी, राहुल वर्मा, भरत सोहला, अभिषेक सिंघल ने सर्वेक्षण की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर ...