धनबाद, जून 26 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। भारत सरकार के सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकाय प्रभाग) ने एनएसएस के 80वां दौर जनवरी 2025 से शुरू किया है। घरेलू पर्यटन व्यय पर सर्वेक्षण किया जाएगा। इस सिलसिले में रांची में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि एनएसएस के 80वें दौर के घरेलू पर्यटन व्यय सर्वेक्षण का उद्देश्य घरेलू पर्यटन पर व्यय के बारे में जानकारी एकत्र करना है, राष्ट्रीय घरेलू यात्रा सर्वेक्षण का उद्देश्य यह जानकारी एकत्र करना होगा कि व्यक्ति भारत में कैसे, कहां और किस उद्देश्य से यात्रा करते हैं तथा निर्माण गतिविधियों के अध्ययन का उद्देश्य, अनिगमित प्रतिष्ठान (स्वयं के उद्यमशील उद्देश्य छोड़कर) द्वारा की गई निर्माण गतिविधि और परिवारों द्वारा स्वयं के उ...