वाराणसी, सितम्बर 27 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी में घरेलू पर्यटन ने तेजी से उड़ान भरी है। यह उड़ान इतनी तेज है कि पर्यटन के संसाधनों में अचानक विस्तार की जरूरत महसूस की जाने लगी। ये बातें टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहीं। वह शुक्रवार को इंटैक वाराणसी की ओर से कैंटोनमेंट स्थित होटल रीजेंसी में आयोजित धरोहर पर्यटन जनजागरण कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट वक्ता बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि काशी और आसपास पर्यटन के कई नए केंद्र विकसित हुए हैं। इनमें वैश्विक पर्यटन को आकर्षित करने की भी क्षमता है। इन केंद्रों तक पहुंच को सुलभ बनाने और पर्यटकों के लिए आवश्यक सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य हो गया है। इसके मद्देनजर सरकार ने कई पहल की है। जल्द ही इसके सुपरिणाम सामने होंगे। बीएचयू के संस्कृतविद्या एवं धर्मविज्ञान संकाय के प...