गुड़गांव, अप्रैल 28 -- दर्दनाक:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शिकोहपुर गांव के खेतों में बने कमरे में सोमवार तड़के घरेलू गैस सिलेंडर में गैस का रिसाव होने से धमाका हो गया। इसमें मौजूद कमरे में 47 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि मृतक का बेटा बाल-बाल बच गया। हालांकि, मामूली रूप से वह भी घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची खेड़की दौला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा कर आगामी कार्रवाई कर रही है। मृतक एसी रिपेयर का काम करता था। पुलिस के मुताबिक रेवाड़ी के कुंभावास का रहने वाला सुशील अपने परिवार के साथ शिकोहपुर में शिब्बू के मकान में किराए पर रहता था। वह रात को अपने परिवार के साथ सो गया था। सुबह करीब चार बजे वह उठा और अपने बच्चों को भी उठाया। उसे कमरे में गैस की महक आई तो उसने बच्चों को कमरे से बाहर भेजा। जांचने के लिए जैसे...