चंदौली, मई 25 -- चंदौली, संवाददाता । उप जिलाधिकारी सकलडीहा के निर्देश पर आपूर्ति विभाग की टीम ने चहिनयां में एक दुकान पर छापेमारी कर घरेलू गैस सिलेण्डरों से गैस रिफिलिंग कर गैस की कालाबजारी करते पाया गया। इसपर उक्त दुकानदार के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई। जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने बताया कि चहनियां में मोहरगंज निवासी शमशेर कुशवाहा की ओर से घरेलू गैस सिलेण्डरों से गैस रिफिलिंग कर गैस की कालाबजारी करने की शिकायत मिली थी। उपजिलाधिकारी सकलडीहा के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक अमित प्रसाद, विक्रांत श्रीवास्तव, पूर्ति लिपिक विपिन गुप्ता ने बलुआ थानाध्यक्ष से संपर्क कर पुलिस बल के साथ उक्त दुकान पर पहुंच गए। इस दौरान दुकान का शटर खेला मिला। अंदर भारी मात्रा में विभिन्न कम्पनियों के घरेलू गैस सिलेंडर और पांच किलो के बिना ब्रांड क...