पौड़ी, जुलाई 19 -- कांवड़ मेला क्षेत्र में शनिवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग की शिकायतों पर दुकानों में छापेमारी की गई। जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि नीलकंठ मेला क्षेत्र में खाद्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान सात प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध रूप से उपयोग पाया गया, जिस पर संबंधित दुकानदारों पर 7 हज़ार का जुर्माना लगाया गया। कहा कि दुकानदारों को भविष्य में घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक कार्यों में उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए गए है। इसके बाद भी घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक कार्यों में उपयोग करने पर अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविंद्र सिंह, पूर्ति निरीक्ष...