गोरखपुर, जून 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सहजनवा के सुथनी क्षेत्र में डोमेस्टिक हजार्ड्स वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट (घरेलू खतरनाक कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण के लिए) का निर्माण तेजी से चल रहा है। छह करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह प्लांट जुलाई से कार्य करना शुरू कर देगा। हालांकि यह परियोजना देर से चल रही है। इसे मार्च में ही पूरा होना था। नगर निगम ने इस परियोजना का निर्माण और संचालन पुणे की फर्म वीडीके फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा है। फर्म ने प्लांट में लगने वाली अत्याधुनिक मशीनों की आपूर्ति भी कर दी है। सिविल वर्क पूरा होते ही मशीनों के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। घरेलू खतरनाक कचरे में ऐसे उत्पाद शामिल होते हैं जो विषैले, ज्वलनशील या विस्फोटक होते हैं। इनमें पेंट, थिनर, कीटनाशक, उर्वरक, गैसोलीन, बैटरियां, फर्नीचर ...