मेरठ, नवम्बर 7 -- सरूरपुर। थाना क्षेत्र के कस्बा करनावल में घरेलू क्लेश के चलते एक अधेड़ व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां गुरुवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार किया लेकिन थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की बात कही। ग्रामीणों और पुलिस में नोकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। करनावल निवासी 45 वर्षीय का बीते कुछ समय से पारिवारिक कलह चल रहा था। बताया कि बुधवार को किसी समय उसने गुस्से में आकर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां गुरुवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए कहा पर परि...