धनबाद, मार्च 19 -- धनबाद, मुकेश सिंह 10 मार्च तक कोयला स्टॉक पर जारी रिपोर्ट के अनुसार घरेलू कोयले से संचालित बिजली घरों के पास 20 दिन का कोयला स्टॉक है। कोयला मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के आंकड़े के अनुसार घरेलू कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में कोयले का स्टॉक 10 मार्च 2025 तक 53.49 मिलियन टन (एमटी) है, जबकि पिछले वर्ष 2023-24 के इसी दिन यह 44.51 एमटी था। कोयला स्टॉक में पिछले साल के मुकाबने 20.20% की वृद्धि दर है। मौजूदा कोयला स्टॉक 85% प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर लगभग 20 दिनों के लिए पर्याप्त है। रिपोर्ट के अनुसार देश में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता है। सरकार का ध्यान देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए कोयले के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने पर है। देश ने वर्ष 2023-2...