प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित एक घर में घरेलू कार्य करने गई नाबालिग लड़की को अकेला पाकर दुराचार की कोशिश की गई। विरोध करने पर उसे जान से मारने की तक धमकी दी गई। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोप भाग निकला। हालांकि पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर किशोरी ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर धूमनगंज थाना पुलिस ने आरोपी सानू खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। धूमनगंज थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय एक लड़की ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पिता के निधन होने से वह बेवस व असहाय है। मोहल्ले के की एक मकान में पिछले एक साल से घरेलू कार्य करती है। आरोप है कि मई माह में वह अपने मालिक के घर झाडू बर्तन करने गई थी। उसने दरवाजा खटखटकाया तो घर के अंदर से मालिक के रिश्तेदार सानू निवासी दिल्ली ने बता...