बस्ती, अगस्त 2 -- बस्ती। घर में कार्य करते वक्त करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोरी गंभीर हो गई। जिससे परिजन इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना दोपहर बात की बताई जा रही है। बताया जाता है कप्तानगंज थानाक्षेत्र के खजुहा गांव निवासी अब्दुल लतीफ की 16 वर्षीय बेटी हजारा घर में घरेलू काम करते समय करंट चपेट में आ गई और गंभीर हो गए। परिवार के लोग इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुनील गौड ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...