रांची, जून 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय घरेलू कामगार कल्याण ट्रस्ट संगठन की अनिता देवी एवं संयोजक सिस्टर अंशु लकड़ा ने कहा कि घरेलू कामगारों के अधिकार की रक्षा के लिए व्यपाक कानूनी ढांचने की आवश्यकता है। इसके लिए जरूरी है कि घरेलू कामगारों से संबंधित पूरा ब्यौरा सरकार के पास उपलब्ध हो। वहीं, अन्य श्रमिकों की तरह घरेलू कामगार के अधिकार की रक्षा होनी चाहिए। वे रविवार को पुरुलिया रोड में स्थित एसडीसी सभागार में अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि समाज में श्रमिकों का अनिवार्य होने के बावजूद रोजगार तक पहुंच नहीं होने की वजह से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में महिला व पुरुष घरेलू कार्य में शामिल हैं। इनमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। आबादी बढ़ने के साथ ही ऐसे श्रमिको...