अमरोहा, दिसम्बर 17 -- नौगावां सादात, संवाददाता। घरेलू कलेश के बीच 32 वर्षीय विवाहिता याचना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र के गांव भेड़ा भरतपुर की है। मंगलवार सुबह याचना का शव पहली मंजिल की सीढ़ियों पर लोहे की रेलिंग से रस्सी के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से सुबूत जुटाए। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष से भाई ने पति पर एक महिला से अवैध संबंध के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को देर शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार था। मृतका याचना गांव निवासी किसान अरविंद की पत्नी थी। दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी। मायका डिडौली क्षेत्र के गांव चौबारा का है। परिवार में सिर्फ एक सात साल का बेटा...