देवघर, मई 28 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या की कोशिश के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं। तीनों मामलों में पीड़ितों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। तीनों घटनाएं जिले के अलग-अलग गांवों की हैं, जिनमें एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जबकि दो अन्य का समय रहते इलाज होने से जीवन बच गया। घटना मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र की है, जहां 35 वर्षीय युवक ने पत्नी से विवाद के बाद आवेश में आकर कीटनाशक पी लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सारठ थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक विवाहिता महिला ने पारिवा...