शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- कांट, संवाददाता। कस्बे में एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित बाग में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार शाम नगर के मदनापुर रोड स्थित बाग में मोहल्ला पट्टी पश्चिमी निवासी अवनीश पुत्र रामसरन का शव लोगों ने पेड़ से लटका देखा। उसके गले में कपड़े का फंदा पड़ा हुआ था। सूचना पर मृतक की पत्नी और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कस्बा इंचार्ज घनश्याम बहादुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ के बाद शव को फंदे से नीचे उतरवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार अवनीश ईंट भट्ठे पर तांगे से ईंट ढोने का काम करता था और घरेलू कलह से परेशान बताया जा रहा है। ...