फतेहपुर, जून 3 -- अमौली। चांदपुर थाना के रुरा गांव में घरेलू कलह से परेशान पति ने सोमवार सुबह घर में फांसी लगा जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिये भेजा और जांच पड़ताल में जुट गई है। रुरा निवासी 35 वर्षीय शिवपूजन निषाद की पहली पत्नी की बीमारी से कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। पहली पत्नी से एक बेटा है। मां की मौत के समय बेटा छोटा था। उसकी परवरिश और गृहस्थी संभालने के लिये शिवपूजन ने शांती देवी से दूसरी शाद कर ली थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही शिवपूजन की दूसरी पत्नी शांती देवी कानपुर में मजदूरी करने लगी थी। पति शिवपूजन को पत्नी का कानपुर जाके मजदूरी करना पसंद नहीं था। वह विरोध करता था। सोमवार सुबह जब शांती कानपुर जाने लगी तो शिवपूजन ने विरोध किया। जिस पर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। लेकिन पत्नी मानी नहीं औ...