आजमगढ़, जुलाई 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। मेंहनगर थाना क्षेत्र के बेनूपुर गांव स्थित मायके में रह रही विवाहिता ने घरेलू कलह से तंग आकर मंगलवार को संदिग्धावस्था में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। पजिरन उसे लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेंहनगर थाना क्षेत्र के बेनूपुर गांव निवासी रणजीत सिंह की बेटी 32 वर्षीया शिखा सिंह की शादी अहरौला थाना क्षेत्र के अजगरा गांव निवासी आनंद सिंह के साथ हुई थी। आनंद सिंह एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। ससुराल में घरेलू विवाद को लेकर शिखा सिंह अक्सर अपने मायके में रहती थी। उसकी पांच साल की एक बेटी हैं। मंगलवार की सुबह शिखा सिंह ने संदिग्धावस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिवार के लोगों को जानकारी ...