पीलीभीत, नवम्बर 12 -- बीसलपुर। घरेलू कलग से तंग आकर युवती ने जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुये उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवपुरी नवदिया निवासी रविन्द्र कुमार की पुत्री गीता 19 का किसी बात को लेकर मां से विवाद हो गया। इसी बीत से खिन्न होकर उसने घर में रखी सल्फास की की पुड़िया खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों में हा-हाकार मच गया। युवती को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुये उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...