धनबाद, जुलाई 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता रोज-रोज हो रहे घरेलू कलह से आजिज आकर पुत्र ने घर में फांसी लगा ली। बेटे की मौत के बाद उसकी मां और दो बहनों ने मिल कर बहू को चार माह की दुधमुहे बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया। भुक्तभोगी कुसुंडा रोड हनुमान मंदिर निवासी बहू पूजा कुमारी ने शुक्रवार को इस संबंध में धनबाद महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पूजा ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त 2022 को बीसीसीएलकर्मी नरेश नोनिया की मृत्यु हो गई थी। नरेश की पत्नी लखिया देवी ने पूजा के दादा मन्नू चौहान से बातचीत कर दावा किया कि उसके पति की जगह उसके पुत्र रवि कुमार चौहान को बीसीसीएल में अनुकंपा पर नौकरी मिलने वाली है। यदि उसके पुत्र को कोई सात लाख रुपए दहेज देगा तो वह उसकी शादी कर देगी। मन्नू ने दहेज की रकम, बाइक, गहने देकर अप...