कन्नौज, नवम्बर 17 -- तालग्राम, संवाददाता। घरेलू कलह से परेशान एक महिला द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है। हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी कुलदीप राजपूत की 26 वर्षीय पत्नी राधा ने सोमवार शाम पारिवारिक विवाद से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम पहुंचाया। सीएचसी के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद राधा को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया। जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से जानकारी जुटाई। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रता...