हमीरपुर, नवम्बर 6 -- मुस्करा। पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। जिसे गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से रेफर किया गया है। थानाक्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय रोमी पुत्री रमेश ने बताया कि पिता शराब पीने के आदी है। घर में मां-बाप के बीच आए दिन शराब पीने को लेकर विवाद होता रहता है। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान थी। बताया कि दो महीने बाद उसकी शादी है। जिससे वह और परेशान हो गई थी। गृहकलह के चलते उसने अनाज में रखने वाली दवा निगल ली। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग रोमी को सीएचसी लाए। जहां पर डॉ.शिवजी गुप्ता ने प्राथमिक उपचार किया और रोमी की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...