मिर्जापुर, जून 5 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के नरोइयां गांव के रतनपुर मजरे में बुधवार की शाम घरेलू कलह से क्षुब्ध युवक 35 फीट गहरे सूखे कुएं में कूद गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत बाद कुएं से युवक को बाहर निकाल लिया। जख्मी युवक को गांव के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। क्षेत्र के रतनपुर मजरा निवासी 28 वर्षीय लखंदर पुत्र कृष्ण मोहन बिन्द घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर घर से शाम लगभग तीन बजे निकले। घर से सौ मीटर दूर पहुंचा और लगभग 35 फीट गहरे सूखे कुएं में कूद गया। आस-पास के लोग युवक को कुएं में कूदते देख शोर मचाने लगे। शोर सुनकर युवक के परिजन व गांव के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे कुएं से युवक को सुरक्षित बाहर...