उन्नाव, दिसम्बर 22 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी एक युवक ने घरेलू कलह से परेशान होकर रविवार शाम कीटनाशक निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मियागंज अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर स्थित हैलट अस्पताल भेजा गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पिपरी गांव निवासी 40 वर्षीय महेश पुत्र मुरली के रूप में हुई है। बताया गया कि रविवार को किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया था, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया। इलाज के दौरान मौत के बाद परिजन शव को गांव ले आए और पुलिस को सूचना दिए बिना सोमवार सुबह नानामऊ घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी दुलारी, एक...