वरिष्ठ संवाददाता, मई 12 -- यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल पकड़ी में सोमवार की शाम को एक युवक ने अपने दादा के लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में युवक को मेडिकल कॉलेज ले आया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल पकड़ी के ग्राम प्रधान पिपराइच थाने की पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उनके गांव के सुनील सिंह के 22 साल के बेटे सौरभ सिंह ने अपने दादा के लाइसेंसी असलहा से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। घायल सौरभ को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ जितेन्द्र श्रीवास्तव ने घटना के बारे में परिवारीजनों से बात की। एसपी ना...