गाजीपुर, अगस्त 19 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के मनझरिया गांव में वैवाहिक कलह से परेशान एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में युवक की मां दिलवासी देवी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मनझरिया गांव निवासी 29 वर्षीय जंगबहादुर यादव पुत्र स्व. बृजनाथ यादव की शादी वर्ष 2020 में चंदा देवी निवासी पाह सैयदराजा थाना जमानियां के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर नहीं चल रहे थे। जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी थी। 17 अगस्त को मनझरिया गांव में पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच अलग होने की बात हो रही थी। इस दौरान उपस्थित लोगों की बातों से व्यथित होकर जंगबहादुर यादव ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों और ग्रामीणों ने उ...