बांका, जून 17 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में सोमवार को घरेलू कलह से तंग आकर एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिथिलेश पासवान की पुत्री दीपाली कुमारी को किसी बात को लेकर उसके पिता ने डांट दिया। इससे आक्रोशित होकर उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर बाद जब उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तब आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ दिवाकर सिंह ने युवती का प्राथमिक उपचार किया तथा उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...