शाहजहांपुर, नवम्बर 22 -- कस्बा बंडा के मोहल्ला रामनगर में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे करीब 35 वर्षीय युवक ने घरेलू कलह के चलते किराने की दुकान में लगे पंखे के कुंडे से गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने युवक को फंदे से उतारा और शव का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी। परिवार किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने को तैयार नहीं है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पुलिस को अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं मिली है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...