फतेहपुर, मार्च 4 -- असोथर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के घनघौल गांव में एक युवक ने घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन एक निजी अस्पताल ले गए जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया लेकिन बीच रास्ते युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत पर पत्नी ने जेठ पर जमीन के बंटवारे में परेशान करने का तो वहीं जेठ ने पत्नी पर किसी दूसरे से फोन पर बात करने का आरोप लगा तहरीर दी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है। घनघौल निवासी 28 वर्षीय धनंजय कुमार मौर्य हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता था, इसलिए घर कभी कभी ही आता था। पत्नी अधिक समय मायके में रहती थी। 22 फरवरी को ससुराल कोराई थाना मलवा जाकर पत्नी को विदा करा कर घर लाया था। भाई नीरज ने बताया कि पिछले वर्ष 13 फरवरी को शादी हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच...