संभल, जून 26 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव चाऊपुर डांडा में पारिवारिक कलह एक युवा की जान ले बैठी। 25 वर्षीय चंद्रपाल ने बुधवार की देर शाम गांव के पास जंगल में सहसूत के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को किसी बात को लेकर चंद्रपाल और उसकी पत्नी पिंकी के बीच विवाद हो गया था। विवाद के बाद पिंकी अपने मायके, लहरारतू गांव चली गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे चंद्रपाल भी घर से गुस्से में निकला था और वापस नहीं लौटा। बुधवार को जब परिजनों ने उसकी तलाश की, तो देर शाम उसका शव गांव के पास जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निशांत कुमार राठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहनता से जांच...