संभल, जुलाई 1 -- हयातनगर थानाक्षेत्र के शाहपुर गांव में घरेलू कलह में युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थानाक्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी मनखुश ने रविवार को घरेलू कलह में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान सोमवार को युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर घर पहुंचे। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर थाना पुलिस गांव पहुंची और युवक की मौत के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घरेलू कलह में जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत हुई है। शव पोस...