प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज। खुल्दाबाद निवासी एक बुजुर्ग ने शनिवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की वजह घरेलू कलह बताई गई। सुल्तानपुर भावा निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद शमी ने रात लगभग आठ बजे घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहम्मद शमी के परिवार में पत्नी शाहीन और तीन बेटियां हैं। भाई खलील अंसारी ने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। बेटियां भी अपनी मां का साथ देती थीं। भाई की मौत की खबर पर वह घर पहुंचे थे लेकिन अंदर नहीं जाने मिला। पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुई तो फंदे पर लटकता शव मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...