देवरिया, जनवरी 30 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। घरेलू कलह से तंग एक बीडीसी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया में भर्ती कराया। वहां से देर रात बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। बीडीसी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक पथरहट निवासी विनोद मौर्य (40) पुत्र लालू मौर्य गांव के वार्ड नं एक के बीडीसी थे। रोजीरोटी के लिए वाहन भी चलाते थे। कुछ दिनों से वाहन चलाना छोड़ कर सब्जी की दुकान लगा रहे थे। बताया जाता है परिवार में चल रहे विवाद की वजह से गुरुवार शाम जहरीला पदर्थ खा लिए थे। आननफानन में परिवार के लोग उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे। गंभीर हालत में चिकित्सकों ने महर्षि मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया। तबीयत ...