फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। थाना क्षेत्र के कोरवल गांव निवासी गुरु प्रसाद की पत्नी ने बताया कि वह रसोई में खाना बना रही थीं तभी बहू गाली-गलौज करती हुई पहुंची। विरोध करने पर उसकी बेटी शिवानी और बेटा भी आ गए और तीनों ने मिलकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इसी दौरान बहू ने सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें इलाज के लिए ले गए। थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...