गोंडा, मई 10 -- इटियाथोक, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर लालनगर गांव में शुक्रवार रात घरेलू कलह में बहू ने कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी। डेढ़ वर्षीय बच्चे के रोने पर पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई। घटना के बाद खौफजदा सास ने कुछ देर बाद घर से चंद कदम दूर अपने खेत में शीशम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत और प्रभारी निरीक्षक ने भी मौके पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला क्षेत्र के लक्ष्मणपुर लालनगर का है। यहां के रहने वाले दीनानाथ अपनी पत्नी, मां- बाप के साथ रहते थे। दीनानाथ का बेटा राजन डेढ़ साल का है। दीनानाथ बाहर रहकर मजदूरी करता है। बताया जा रहा है दीनानाथ की पत्नी संगीता (35) का मायका नारे महरीपुर गांव में ह...