गंगापार, फरवरी 22 -- घरेलू कलह से परेशान होकर पत्नी ने अपने पति को ही चाकू मार दिया। गनीमत रही कि चाकू हाथ में लगा। पति ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा के ग्राम खानपुर किंगरिया का पूरा निवासी निसार अहमद का आरोप है कि मामूली कहासुनी पर उसकी पत्नी तैश में आ गई और उसने चाकू से उस पर हमला कर दिया। निसार के मुताबिक पत्नी ने हत्या की धमकी भी दी। पति निसार अहमद ने मऊआइमा थाने में पत्नी शबनम बानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...