पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पीलीभीत। घरेलू कलह को लेकर न्यूरिया के खेड़ा मोहल्ला के दंपति ने जहर खा लिया। न्यूरिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पति की हालत में सुधार है। न्यूरिया पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के मायके वालों का छत्तीसगढ़ से आने का इंतजार किया जा रहा है। थाना न्यूरिया मोहल्ला खेड़ा निवासी 28 वर्षीय राजू मौर्य छत्तीसगढ़ में साइकिल मिस्त्री का काम करता है। करीब सात वर्ष पूर्व उसकी शादी छत्तीसगढ़ के जिला कुलई के जनकपुरी गांव सीतु से हुई थी। दोनों के दो बच्चे पांच वर्षीय माही और तीन वर्षीय दिव्यांश हैं। इसी सप्ताह राजू पत्नी सीतु की मौसेरी वहन संजना को दूसरी पत्नी बनाकर घर ले आया था। इसको लेकर राजू मौर्य और सीतु के बीच विवाद होने लगा। संजना भी कुलई जिले की रहने वाली है। रविवा...