अमरोहा, दिसम्बर 4 -- घरेलू कलह के बीच अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात किसान के 25 वर्षीय बेटे ने घर में ही तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते वह काफी दिन से तनाव में था। लहूलुहान हालत में परिजन उसे लेकर अस्पताल भी पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव की थी। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। उनका 25 वर्षीय बेटा पड़ोस के गांव में अड्डे पर बजरी-बजरपुट की दुकान करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिन से परिवार में उसका विवाद चल रहा था। जिससे आहत होकर उसने सोमवार रात घर में ही तमंचे से कनपटी पर...