बेगुसराय, अप्रैल 29 -- बलिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नूरजमापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 बरबीघी गांव में सोमवार की रात एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नामपुर वार्ड नंबर 2 पर विधि गांव निवासी स्व. श्री लाल महतो उर्फ अल्हुआ भगत का 42 वर्षीय पुत्र बबलू महतो के रूप में की गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात मृतक की अपनी पत्नी शोभा देवी के साथ किसी पारिवारिक बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इससे मृतक अपना आपा खो बैठा और देर रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह जगने के बाद हुई जब लोग जागे तो देखा कि मृत...