बरेली, दिसम्बर 8 -- फरीदपुर। घरेलू कलह में युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। शराब की लत पड़ने के बाद मृतक का पत्नी से झगड़ा होता था। फरीदपुर के उगनपुर गोटिया के महेश (35) मधुमक्खी का शहद बेचकर घर का गुजारा चलाते थे। उन्हें शराब की लत पड़ गई। पत्नी शीतल ने शराब छुड़वाने की कोशिश की लेकिन महेश नहीं माने। पुलिस के मुताबिक शराब की लत की वजह से महेश का पत्नी से झगड़ा होता था। सोमवार को वह घर से चले गए। कुछ देर बाद लोगों ने गांव के पास पेड़ पर फंदे से लटका हुआ महेश का शव देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महेश का शव फंदे से उतार कर कब्जे में लिया। पुलिस ने महेश का शव पोस्टमार्टम को भेजा। महेश के तीन बेटी दो बेटे हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...