कानपुर, जुलाई 30 -- कानपुर जिले के बिरहाना रोड में पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस के डर से पति ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ज्यादा खून बहने से युवक की जान गई। परिजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पीली कोठी वाली गली के एक मकान में तीसरी मंजिल पर किराए पर रहने वाला 45 वर्षीय अवधेश मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी रूपा, बेटी गुल्लू और बेटा रोहन हैं। पत्नी रूपा ने बताया कि मंगलवार देर रात अवधेश नशे की हालत में घर पहुंचा। रूपा ने विरोध किया तो गाली-गलौज, मारपीट करने लगा। इस पर रूपा ने पुलिस हेल्पलाइन 1090 पर कॉल कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची और अवधेश को नीचे आने के लिए बोला। वह इनकार करने लगा तो पुलिस ऊपर जाने लगी। पुलिस के डर से अवधेश ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। य...