रुद्रपुर, जून 22 -- खटीमा, संवाददाता। मझोला निवासी एक वृद्ध ने शनिवार देर रात देवहा नहर में छलांग लगा दी। घटना के समय परिवार उसे रोकने के लिए पीछा कर रहा था। जब तक वे उसे रोक पाते, उसने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नहर में वृद्ध की तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल पाया था। सत्रहमील चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार देर रात करीब पौने ग्यारह बजे ग्राम मझोला निवासी 60 वर्षीय राजाराम पुत्र उमाचरन ने घरेलू कलह से तंग आकर हल्दी घेरा फीडर संख्या 30 देवहा नहर में छलांग लगा दी। जबकि उसके पीछे परिवार वाले भी दौड़कर आए, लेकिन जब तक वे वहां पहुंचते उसने छलांग मार दी। सूचना मिलते ही वह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वृद्ध की तलाश शुरू कर दी। सफलता न मिलने पर रविवार सुबह रुद्रपुर एसडीआरएफ टीम को मौके ...