उन्नाव, मई 21 -- अचलगंज, संवाददाता। घरेलू कलह के चलते युवक ने सोमवार देर रात घर के अंदर फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। जानकारी होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कस्बा के रहने वाले कुन्नू का चालीस वर्षीय बेटे अंसार की पत्नी नसीमा अपने बच्चों के साथ पड़ोस में गई हुए थी। देर रात घर आने पर घटना की जानकारी हुई तो चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और शव को नीचे उतारा। जीवित होने की आशंका पर उसे सीएचसी ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अंसार बैंड बाजा बजाता था। पत्नी के अलावा दो बेटे व दो बेटियां हैं। मृतक शराब का आदी था। घर में आए दिन कलह मची रहती थी। घटना वाले दिन भी पति पत्नी ने आपस में कलह होने की चर्चा रही ।

हिंदी हिन्दुस्...