चित्रकूट, मई 11 -- चित्रकूट। संवाददाता कर्वी कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर कस्बा स्थित बाला जी मंदिर के समीप में रहने वाले 30 वर्षीय रामविशुन ने शनिवार को अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे घरेलू के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। वह मूल रूप से पहाड़ी थाना क्षेत्र के नादी का रहने वाला है। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई और उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही पत्नी हीरामनी समेत परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के एक पांच वर्षीय बेटा प्रिंस है। परिजन खुदकुशी का कारण नहीं बता पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...