शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- खुटार। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने घरेलू विवाद के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। रास्ते से निकल रही डायल 112 पुलिस ने सड़क किनारे लेटी महिला के अनुरोध पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर किया गया। लेकिन परिजन महिला को लेकर किसी अन्य चिकित्सक के यहां लेकर चले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार रात किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया था। विवाद से आहत 50 वर्षीय महिला ने शनिवार को किसी समय जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। और वह अपने घर से सड़क किनारे आ गई। हालत बिगड़ने पर सड़क के किनारे हो लेट गई। उसी समय डायल 112 पुलिस की गाड़ी दूसरे कालर की लोकेशन पर जा रही थी। पुलिस ने महिला को सड़क किनारे पड़ा देखा तो रुक कर उससे पूछताछ की। महिला डा...