बदायूं, अक्टूबर 27 -- पत्नी से विवाद के बाद एक अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव नरऊ बुजुर्ग निवासी 50 वर्षीय जयसिंह पुत्र भोलेराम की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पत्नी से हुए विवाद से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को जयसिंह ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिजन अधेड़ को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया...